ऑनलाइन उपस्थिति को लेकर हुई बैठक

0

औरैया के फफूँद मे 13जुलाई को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक औरैया की अति आवश्यक बैठक ह्रदय वाटिका फफूंद में जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव की अध्यक्षता में हुई, जिसमे ऑनलाइन उपस्थिति के सम्बन्ध मे व्यापक चर्चा हुई, जिसमे 15 जुलाई क़ो जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी क़ो ज्ञापन सौंपेंगे, 23 जुलाई क़ो जिलाबेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे |14 जुलाई क़ो 2बजे से शाम 3बजे तक ट्वीटर अभियान चलेगा, जिसमे सभी शिक्षक X पर डिजिटल उपस्थिति पर पोस्ट करके सरकार क़ो अवगत कराएँगे |जब तक हमारी 18 सूत्रीय मांगे, जैसे 30 ई एल, 25 हाफ डे लीव, 14 सी एल , पदोन्नति, सभी स्कूल में प्रधानाध्यापक की नियुक्ति,शिक्षण कार्यों के अलावा अन्य कार्यों से मुक्त किया जाये,बैठक में जिला मंत्री अरविन्द राजपूत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील यादव, निर्मल पांडे,संजय सेंगर,नारायण राजपूत, ओम कुमार यादव, अनिल यादव,उमेंद्र चौहान ब्लॉक अध्यक्ष अध्यक्ष कटरा वीरपाल यादव, अनिरुद्ध यादव, ब्लॉक अध्यक्ष ओरैया अरविंद दुबे,ब्लॉक अध्यक्ष अजीतमल दीपक दुबे, ब्लॉक संयोजक शहर पंकज कठेरिया,ब्लॉक संयोजक चंदा गिरीश यादव,बुद्ध पाल यादव,ओमनारायण पाल, संजीव सविता,विष्णुकांत मिश्रा, संजयकुमार, प्रबलप्रताप सिंह आदि लोग उपस्थिति रहे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here