हुसैनी कमेटी फफूंद ने राहगीरों को पिलाया शरबत

0

फफूंद,औरैया। नगर फफूंद में चमनगंज तिराहा के पुलिया के पास एक सबील-ए-हुसैन (हुसैनी पीयाऊँ) स्टॉल लगाया। सबील-ए-हुसैन हर साल की तरह इस साल भी शहीदे आज़म हज़रत इमाम हुसैन रदी० की याद में लगाया गया। जिसमें नगर व क्षेत्र से आने वाले राहगीरों को शरबत पिलाया गया। हुसैनी प्याऊ स्टॉल का आयोजन फैसल खान, मु० आसिफ़ अंसारी चिश्ती, सोहिल हसन, मु० शानियाल, मु० अरमान, आसिफ़ खान, रियाज़ मंसूरी आदि सहित तमाम हुसैनी कमेटी ने किया। और कहा कि किसी को जल पिलाना या किसी की मदद करना ये सभी सबाब का काम है। हमारी कमेटी ये काम हमेशा जारी रहेगा ओर लोगों की दुआयों को लेता रहेगा। बही दुसरी ओर गल्ला मंडी के आस पास दुकानदारों ने बाजार आने वाले राहगीरों को शरबत पिलाया। इस दौरान बाबर, सादिक, अशद खान, ऋषभ इरफान आदि लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here