शमसान घाट के रास्ते पर हो रहा अवैध निर्माण कार्य

0

औरैया – औरैया जिले के बिधूना तहसील के अंतर्गत ग्राम पुर्वा पुने थाना बेला औरैया में शमसान घाट की तरफ़ जाने बाली रास्ते पर किया जा रहा है अवैध निर्माण कार्य, आपको बताते चले कि ग्राम पुर्वा पुने निवासी शीलू यादव पुत्र महावीर यादव ने बताया कि उनका मकान उत्तर दिशा में पूर्व से एक रास्ता शमसान घाट के लिए कई वर्षों से बना हुआ था उस रास्ते का उपयोग हमेशा ही शमसान घाट जाने के लिए होता रहा, किंतु गांव के ही सुरजन सिंह, चंद्रशेखर पुत्र साहब सिंह, देवपाल सिंह संदीप कुमार पुत्र कल्याण सिंह, अनोज कुमार पुत्र सुरजन सिंह एवम कपिल पुत्र देवपाल एक राय होकर उक्त रास्ते को अवरूद्ध करना चाहते है एवम जबरिया व गुंडागर्दी के बल पर उक्त गण रास्ते में निर्माण कार्य करना चाहते हैं , प्रार्थी ने जब उक्त विपक्षी गणों से मना किया तो वो लोग लड़ाई झगड़ा पर आमादा हो जाते है, प्रार्थी शीलू यादव ने बताया कि इसकी शिकायत अलाधिकारियों से कई बार की जा चुकी है , कार्यवाही होने के कुछ दिन तक उक्त विपक्षी गण शांति बनाएं रखते है उसके बाद फिर से अपने पुराने रवैए को लेकर रास्ते का कार्य शुरू करवा देते है प्रार्थी के द्वारा फिर से उसका विरोध किया जाता है तो उक्त विपक्षी गण झगड़ा फसाद करना शुरू कर देते है, प्रार्थी ने इस शिकायत पत्र को थाना प्रभारी बेला को भी सौंपा तो पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई परंतु उक्त विपक्षी गण अपनी हरकतों से वाज नही आते है। प्रार्थी का कहना है कि शमसान घाट की तरफ़ जाने वाला रास्ता वर्षों पुराना है जिसको सुचारू रूप से वैसा ही बना रहना चाहिए जिससे कि ग्रामीणों को आने जाने में आसानी बनी रहती हैं। लेकिन विपक्षी गणों के द्वारा लगातार उस रास्ते को अवरूद्ध किए जाने का प्रयास किया जा रहा है। प्रार्थी ने बताया है कि प्रशासन एवम पुलिस प्रशासन से निवेदन है कि अवरूद्ध कार्य को रुकवा कर विपक्षी गणों पर कार्यवाही की जाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here