बुजुर्ग को शराबी युवकों ने लाठी डंडे से मारपीट कर किया घायल, डाक्टरो ने किया मृत घोषित

0

फफूंद
थाना क्षेत्र के एक गांव में एक बुजुर्ग ने अपने पड़ोसी युवक से दाल बाजार से मंगाई लेकिन दाल नही लाकर युवक शराब पीआया बुजुर्ग के पूछने पर उसको लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। सूचना पर पहुची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से बुजुर्ग को चिचोली स्थित जिला अस्पताल भेजा जंहा पर डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया।
थाना क्षेत्र के गांव रोशनपुर निवासी 70 वर्षीय राम सेवक अपने घर पर अकेला रहता था, बच्चे दिल्ली में प्राइवेट नोकरी करते हैं। गुरुवार की दोपहर को पड़ोसी युवक विनोद कुमार पुत्र एवरन सिह बाजार करने फफूंद आरहा था। जिससे बुजुर्ग राम सेवक ने उसको रुपये देकर बाजार से दाल लाने के लिए कहा देर शाम 8:30 बजे बुजुर्ग जब युवक के घर गया तो वह शराब पीकर पड़ा था, बुजुर्ग ने जब उससे दाल की कहा तो युवक गाली देने लगा और न दाल दी और न पैसे वापिस किये इसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसपर बुजुर्ग को विनोद कुमार व उसके भाई रेनू उर्फ मनोज कुमार पुत्र एवरन सिह ने लाठी डंडे व लात घुसो से बुजुर्ग को मारपीट कर घायल कर दिया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने घायल को चिचौली स्थित अस्पताल में लेकर गई जहां पर डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृत्यु की सूचना स्वजनों को मिलते ही स्वजनों को शोक की लहर दौड़ गई। रात्रि में ही पुलिस ने पंचायत नामा भर दिया। और आरोपितों की तलाश शुरू कर दी।
मृतक के चार पुत्र छुन्ना सिंह, लल्ला सिंह,जबर सिंह, अमर सिंह जो गुड़गांव में रहकर प्राइवेट नोकरी करते है। तथा मृतक के तीन बेटी है। मीना, रीना, रश्मि जो विवाहिता है।
मृतक अकेला घर पर रहता था।
मृतक के स्वजनों ने अभी तक थाने में कोई तहरीर नही दी है।
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने बताया कि एक बुजुर्ग को पड़ोसी युवकों से झगड़ा हो गया था, युवकों ने बुजुर्ग को लाठी मार दी जिससे उसकी मृत्यु होगई है। आरोपितों की तलाश की जा रही है। कोई तहरीर नही मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here