राहगीरों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस घायलों कों इलाज के लिए सी एच सी दिबियापुर ले गई l
फफूँद l औरैया l
फफूँद बाईपास पर एक अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार तीन व्यक्ति घायल हो गए l राहगीरों ने घायलों को उठाकर रोड़ के किनारे लिटाया, एम्बुलेंस घायलों कों अस्पताल ले गई l
शनिवार की शाम लगभग छः बजे फफूँद दिबियापुर रोड़ पर बाईपास मोड़ पर एक बाइक में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे बाइक पर बैठे तीन व्यक्ति जिसमे सुरेन्द्र पुत्र रामदास कमल , कल्लू पुत्र स्वर्गीय रामआसरे कठेरिया ,जीतू पाल पुत्र रामसेवक समस्त निवासी कटरा मनेपुर फफूँद घायल हो गए l प्रत्यक्ष दर्शियों ने बतया कि बाईपास से आते हुए एक तेज गति ट्रेक्टर ने बाइक से बाइक की टक्कर हो गई थी ट्रेक्टर चालक घटना स्थल से ट्रेक्टर लेकर भाग गया, दुर्घटना में घायल व्यक्तियों कों राहगीरों ने उठाकर रोड़ के किनारे एम्बुलेंस कों सूचना दी थोड़ी देर में एम्बुलेंस घटना स्थल पर पहुंच गई l सूचना पर पुलिस भी पहुंची l घायलों कों एम्बुलेंस सी एच सी दिबियापुर इलाज के लिए ले गई l फफूँद दिबियापुर रोड़ के बाईपास मोड़ पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है यदि बाईपास और दिबियापुर रोड़ पर स्पीड ब्रेकर बना दिए जायँ तो दुर्घटनाओं में कमी हो सकती है