एयरगन का छर्रा गले में लगने से युवक की मौत,परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप,

0

बिधूना…एयरगन का छर्रा गले में लगने से युवक की मौत, तीन युवक इंस्टाग्राम रील बनाने हेतु मांगकर लाये थे एयरगन, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया

बिधूना। कस्बा के मोहल्ला कुरपुरा (आदर्श नगर) में सोमवार को एक युवक ने घर के बाहर हैंडपंप पर नहा रहे अपने चचेरे भाई पर एयरगन से फायर कर दिया। जिसका छर्रा युवक के गले में लगने से वह अचेत होकर वही गिर गया। परिजन तुरंत युवक को लेकर सीएचसी पहुंचे जहां से उसे रिम्स सैंफई के लिए रेफर कर दिया गया। सैंफई में युवक को मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने एयरगन समेत दो युवकों को हिरासत में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार कस्बा के मोहल्ला कुरपुरा आदर्श नगर निवासी आकाश शाक्य (28 वर्ष) पुत्र बसंत लाल एवं उसके दो साथी सराय प्रथम निवासी गौरव जाटव पुत्र सर्वेश जाटव व आदर्श नगर निवासी निशू श्रीवास्तव पुत्र महावीर श्रीवास्तव सोमवार की सुबह इंस्टाग्राम पर रील बनाने के लिए सूरजपुर निवासी एक व्यक्ति से उनकी एयरगन मांग कर ले गये थे।

बताया गया कि उक्त युवकों को तहसील के पीछे ग्राउंड पर इंस्टाग्राम रील के लिए सूटिंग करनी थी। किन्तु तीनों युवक एयरगन लेकर पहले आकाश के घर कुरपुरा पहुंचे। जहां पर पहले से आकाश का चचेरा भाई गजेंद्र शाक्य (29 वर्ष) पुत्र बालक राम अपने घर के बाहर सामने लगे हैंडपंप पर नहा रहा था। इसी दौरान लगभग 9: 30 बजे आकाश ने एयरगन से गजेन्द्र शाक्य के ऊपर सीधे फायर कर दिया। जिससे एयरगन का छर्रा गजेन्द्र के गले में जाकर लगा। जिससे गजेन्द्र वहीं अचेत होकर गिर गया।

गजेन्द्र के गले में छर्रा लगने की जानकारी होते ही परिजन उसे लेकर तत्काल एक निजी अस्पताल पहुंचे जहां से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना ले गये। सीएचसी में डाक्टरों ने युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे रिम्स सैंफई के लिए रेफर कर दिया। रिम्स सैंफई पहुंचते ही डाक्टरों ने युवक को देखते ही मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

मृतक युवक के चाचा श्याम लाल ने बताया कि गजेन्द्र उसका भतीजा था। आरोप लगाया कि तीन युवक गन लेकर आये और उसके गले में गोली मार कर भाग गये। मृतक की पुत्री अर्नवी ने बताया कि पापा बाहर नहा रहे थे तभी उनके गले में गोली मार दी। उधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी बिधूना अशोक कुमार सिंह व कोतवाल मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंच गये। जिसने तत्परता दिखाते हुए दो युवकों निशू व गौरव को हिरासत में ले लिया और उनसे एयरगन भी बरामद कर ली है।

मृतक युवक के परिवार में उसकी पत्नी आकांक्षा उर्फ अंजू (25 वर्ष), बेटी अर्नवी (3 वर्ष ) व सात माह का बेटा अर्नव एवं बुजुर्ग मां लज्जा देवी हैं। जिनका रो रोकर बुरा हाल हो रहा है। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मृतक युवक का शव सैंफई में ही है। बताया कि तीनों युवक सूरजपुर निवासी गिरेन्द्र पाल सिंह से एयरगन मांग कर ले गये थे। जिन्हें तहसील के पीछे इंस्टाग्राम रील बनानी थी। पर उससे पहले यह तीनों कुरपुरा स्थिति आकाश के घर गये।

जहां पर पड़ोस में स्थित अपने घर के बाहर हैंडपंप पर नहा रहे चचेरे भाई गजेन्द्र के ऊपर आकाश ने एयरगन से फायर कर दिया। जो उसके गले में जाकर लगा। गजेन्द्र को रिम्स सैंफई में डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। बताया कि तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here