औरैया। सोमवार को ग्राम महतेपुर, विकास खंड भाग्यनगर में मुख्य विकास अधिकारी आर एस गौतम व नाबार्ड के उप महाप्रबंधक राजेश कुमार सिंह ने एक नये ग्रामीण बाजार का उद्घाटन किया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों, स्थानीय व्यापारियों, किसानों और ग्रामीण समुदाय के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
उप महाप्रबंधक नाबार्ड ने बताया कि इस नई पहल का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि उत्पादों के विपणन को सुदृढ़ करना और किसानों को उचित मूल्य दिलाने के साथ-साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना है। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि इस बाजार में स्थानीय किसानों और कारीगरों को अपने उत्पाद सीधे उपभोक्ताओं को बेचने का मौका मिलेगा, जिससे बिचौलियों की भूमिका कम होगी और उन्हें अपने उत्पादों के लिए बेहतर मूल्य प्राप्त होगा। उद्घाटन समारोह के दौरान अरुण कुमार ज़िला विकास प्रबंधक, नाबार्ड ने कहा, “नाबार्ड का यह प्रयास ग्रामीण विकास को एक नई दिशा देने के उद्देश्य से किया गया है। यह बाजार न केवल किसानों की आय में वृद्धि करेगा, बल्कि ग्रामीण युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित करेगा। हमें विश्वास है कि इस प्रकार की पहलों से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और समृद्धि का मार्ग प्रशस्त होगा।