पर्याप्त बारिश ना होने से धान की रोपाई हो रही प्रभावित चिंतित किसान

0

कंचौसी। औरैया
पिछले 6 दिनों से आसमान में बादल छाए रहने के बावजूद खेती के लिए पर्याप्त बारिश नहीं हो पाई है। पंपिंग सेटो किसानों को खेत में सिंचाई करनी पड़ रही है।खेत में रोपित धान की फसल को भी पर्याप्त नमी नहीं मिल पाई है। बारिश कम होने की वजह से धान की रोपाई करने के दौरान किसानों को पंपिंग सेट चलाना पड़ रहा है।कंचौसी व आसपास क्षेत्रों मे बारिश न होने के चलते किसान परेशान हैं। जुलाई माह का अंतिम सप्ताह चल रहा है, लेकिन कुछ गांव के किसान धान की रोपाई तक नहीं कर सके हैं, जबकि इससे पहले धान की रोपाई का कार्य पूर्ण हो जाता था। वहीं जो किसान खेत में धान की रोपाई कर चुके हैं, वे भी सिंचाई के लिए परेशान हैं। किसानो का कहना है कि प्रति एकड़ पांच हजार रुपये की लागत खेत में धान की रोपाई कर चुके हैं। अगर बारिश नहीं हुई तो फसल सूख जाएगी। जिससे बच्चों की पढ़ाई-लिखाई और उनका पेट भरना मुश्किल हो जाएगा। किसान मोहनलाल, अरविंद, रामबाबू, आशाराम का कहना है कि खेत में मजदूरी, जोताई, खाद, पानी, निराई में अधिक धन खर्च हो चुका है। अब निजी संसाधन से सिंचाई करने की स्थिति नहीं है। अब बारिश नहीं हुई तो परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here