किसी भी स्थिति में नहीं करने दिया जाएगा दलाली का कार्य।

0

जनसामान्य के कार्यों में पारदर्शिता के साथ होगी कार्यवाही।

नियम विरूद्ध कार्य करने वालों को नहीं जाएगा बख्शा।
जिलाधिकारी:-

औरैया 26 जुलाई 2024 – जिलाधिकारी डा0 इन्द्रमणि त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने आरटीओ कार्यालय पहुंचकर परिवहन संबंधी कार्यों (ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी आदि) में हस्तक्षेप कर दलाली का कार्य करने वाले दलालों के बाहर लगी अस्थाई मैच, कुर्सी आदि पर छापा डालते हुए पांच दलालों को पुलिस के द्वारा दौड़कर पकड़ा गया साथ ही मेज कुर्सी सहित बाइक, लैपटॉप, प्रिंटर, मोबाइल आदि को भी कब्जे में लिया गया। उन्होंने बताया कि पकड़े गए सभी दलालों के विरुद्ध दिबियापुर थाने में मुकदमा दर्ज कर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि इनके पास से पकड़े गए लैपटॉप, मोबाइल आदि के द्वारा भी विस्तार से जानकारी की जाएगी और जो भी लोग इस गलत कार्य में साझेदार होंगे उनके विरुद्ध भी नियमानुसार कार्यवाही होगी।
उक्त द्वय अधिकारियों ने कहा कि शासन की मंशानुरूप जनपद में किसी तरह के नियम विरूद्ध कार्य नहीं करने दिए जाएंगे। जनता के कार्य में पारदर्शिता के साथ भ्रष्टाचार मुक्त प्रक्रिया संचालित रहेगी। उन्होंने कहा कि जहां से भी अनैतिक कार्य किए जाने की शिकायत प्राप्त होगी वहां भी नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी, जिससे कोई भी गलत कार्य न कर सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here