कंचौसी। औरैया
दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक पर अंबियापुर और रूरा रेलवे स्टेशन के बीच ब्लॉक होने के कारण कानपुर से टूंडला जाने वाली मेमो ट्रेन करीब दो घंटे से अधिक देरी से कंचौसी रेलवे पहुंची। इसके चलते यात्रियों को गर्मी में खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।विगत तीन दिनों से अंबियापुर और रूरा रेलवे स्टेशनो के बीच में ट्रैक पर मरम्मत कार्य होने के कारण ब्लाॅक लिया जा रहा है। इसमें यात्री गाड़ियां अधिक प्रभावित हो रही हैं। एक्सप्रेस गाड़ियों को धीमी गति से निकाला जा रहा है, लेकिन कानपुर से इटावा की ओर जाने वाली मेमो ज्यादा प्रभावित हो रही है। कानपुर से टूंडला तक जाने वाली मेमो पैसेंजर ट्रेन अपने निर्धारित समय दो घंटे की अधिक देरी से कंचौसी रेलवे स्टेशन पर पहुंची।लहरापुर, रसूलाबाद, मधवापुर सुंदरपुर, नोगवा से आने वाले और कंचौसी रेलवे स्टेशन से अन्य जगहों पर जाने वाले यात्री परेशान हैं। गर्मी में ट्रेनों के लेट होने से नवजात शिशु और बुजुर्गों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यात्री पैकेट बोतल खरीदकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं। इस संबंध स्टेशन अधीक्षक दरबारी कुमार ने बताया रेलवे ट्रैक पर कार्य होने के चलते मेमो ट्रेन लेट रही।