तहसीलदार ने अबैध कब्जा रुकवाया, जांच के आदेश

0

-ग्रामीणों का आरोप लेखपाल पैसों की मांग करते थे

अछल्दा,औरैया। थाना क्षेत्र के बहारपुरा रोड़ स्थित बोंड़ेपुर में मकानों के निर्माण कार्य चल रहा था जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें निर्माणाधीन मकानों को ग्राम सभा की जमीन पर कब्जा कर दर्शाया गया था जिसका संज्ञान लेकर मौके पर पहुंचे तहसीलदार रनवीर सिंह ने मकानों के निर्माण कार्य को रुकवा दिया तथा मकान बना रहे लोगों के बयान दर्ज किया गया। बोड़ेपुर में बहारपुरा रोड़ पर गाटा संख्या 560 व 561 में शामिल मे कुछ जगह ग्राम सभा की है तथा बाकी जगह काश्तकारों की है इस जगह पर सुरेश पुत्र नेकराम निवासी बोडेपुर व विनोद कुमार पुत्र रामसनेही निवासी काशीपुर अवैध निर्माण करा रहे थे मौके पर तहसील दार रणवीर सिंह व आरआई यशोधन सिंह व थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर निर्माण कार्य को रुकवाया वही मकान कार्य करवा रहे लोगों ने तहसीलदार को लिखित बयान दिए दर्ज की कुरा बंदी होने तक कोई निर्माण नही करेंगे व बताया कि लेखपाल पंतजलि दुबे के कहने पर निर्माण कराया जा रहा था। तहसीदार ने बताया कि लोगों के बयान की जांच कर जो भी दोषी होगा जांच कर कार्यवाही की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here