अछल्दा,औरैया। कस्वा के नेविलगंज तिराहे पर लगी हाईमास्ट लाइट पिछले आठ माह से खराब है। जिससे राहगीरों को आवागमन में असुविधा हो रही है। अछल्दा-बिधूना को जाने वाले यात्री नेविलगंज तिराहे पर रात के अंधेरों में खड़े होकर वाहनों का इंतजार करने को विवश हैं। इतना ही नहीं यहां अंधेरे के चलते आए दिन सड़क हादसे भी होते रहते है। कई बार लोगों ने लाइट को दुरुस्त कराए जाने की मांग की लेकिन समस्या का निदान नही हो सका। हाईमास्ट लाइटें महज शो पीस बनी हुई हैं। अंधेरा रहने से शाम को बाजारों से रौनक गायब रहती है। लेकिन धीरे-धीरे रख रखाव के अभाव में बन्द कर दिया है। वही मैन तिराहे पर पुलिस रात्रि में पुलिस पिकेट बैठती है जिससे पुलिस कर्मियों को भी खासी परेशानी उठानी पड़ती है।