फफूंद/औरैया
भाग्यनगर ब्लॉक की ग्राम पंचायत आमपुर के प्रधान पर दबंगों द्वारा किए गए हमले के बाद पुलिस द्वारा कार्यवाही न करने और आरोपियों के खुलेआम घूमने से आक्रोशित प्रधानों ने ब्लाक में बैठक की वैठक के बाद प्रधान ब्लाक प्रमुख पति के साथ थाने पहुंचे और सीओ से मिलकर कार्यवाही की मांग की सीओ ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही का भरोसा दिलाया जिसके बाद प्रधान शांत हुए।
सोमवार को भाग्यनगर ब्लाक परिसर में ब्लाक प्रमुख पति धीरेंद्र दोहरे की अध्यक्षता में अखिल भारतीय प्रधान संगठन की बैठक हुई।संगठन के जिला अध्यक्ष चंद्रभान सिंह भाऊ और ब्लाक अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा की शुक्रवार को आमपुर पंचायत के ग्राम प्रधान दिनेश कुमार नायक पर चुनाव की रंजिश को लेकर दबंगों ने हमला कर दिया जिसमे प्रधान गंभीर रूप से घायल हो गए।रात में ही प्रधान ने तहरीर दी जिस पर पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया लेकिन चार दिन बीतने के बाद भी कोई आरोपी गिरफतार नही हुआ और वह खुलेआम गांव में घूम रहे हैं जिससे प्रधान और उनका परिवार दहशत में है।बैठक में मौजूद अन्य प्रधानों ने थाना अध्यक्ष फफूंद की कार्यशैली को लेकर नाराजगी जताई प्रधानों का कहना था की थाना अध्यक्ष घटना में कार्यवाही करने मे लापरवाही बरत रहे हैं जिससे आरोपियों के हौंसले बुलंद हैं और वो अपने घरों की महिलाओं को थाने ले जाकर पीड़ित प्रधान के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराने की साजिश रच रहे हैं कहा की थाना अध्यक्ष पीड़ित प्रधान को ही उल्टा हड़का रहे हैं ताकि प्रधान दबाब में आ जाए जिससे अन्य प्रधानों को भी न्याय की उम्मीद धूमिल हो रही है।ब्लाक प्रमुख पति ने आक्रोशित प्रधानों को न्याय मिलने तक लड़ाई जारी रखने का भरोसा देते हुए कहा की अगर थाने से न्याय नहीं मिलेगा तो सभी प्रधान पुलिस अधीक्षक के पास चलकर कार्यवाही की मांग करेंगे।बैठक के बाद ब्लाक प्रमुख पति धर्मेंद्र दोहरे के साथ चालीस से अधिक प्रधान थाने पहुंचे और क्षेत्राधिकारी अजीतमल राम मोहन शर्मा से मुलाकात की और उनसे कार्यवाही की मांग की सीओ ने कार्यवाही करने का भरोशा देते हुए कहा की आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा साथ ही प्रधान के खिलाफ झूठी शिकायत करने वालों की जांच कराकर कड़ी कार्यवाही की जाएगी इसके बाद प्रधानों का आक्रोश शांत हुआ और सभी प्रधान वापस ब्लाक लौट गए।प्रधान सल्हापुर उमेश कुशवाह,प्रधान बैसुंधरा गौरव यादव,प्रधान उसरारी संत कुमार नायक, टीकमपुर प्रधान प्रेमचंद्र,प्रधान नौली हरी प्रसाद,प्रधान खानपुर अशोक चक,प्रधान इटहा लक्ष्मण सिंह,प्रधान दख्लीपुर मोहित सिंह,प्रधान पीपरपुर अशोक यादव,प्रधान ककराही रंजना देवी, सिंदुरिया प्रधान सुधीर राजपूत,प्रधान मोहम्मद वसीम,प्रधान राकेश यादव,प्रधान रामकिशोर सहित तमाम प्रधान मौजूद रहे।