ए.डी.ओ.पंचायत ने अपनी देख रेख में कराई गांव में सफाई

0

फफूंद l औरैया l

  क्षेत्र के गांव सरैया में शुक्रवार को डायरिया फैलने से बीस से अधिक लोग उसकी चपेट में आ गए।तीन मरीज गंभीर हालत में बाहर रहकर इलाज करा रहे हैं।मंगलवार को गांव में फैली बीमारी  की खबर छपते ही स्वास्थ्य टीम के साथ ही ब्लाक के अधिकारियों में भी हड़कंप मच गया।ब्लाक भाग्यनगर के ए. डी.ओ.पंचायत संतोष तिवारी ने गांव में सुबह से ही डेरा डाल दिया और सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गांव में फैली गंदगी से वो भड़क उठे आनन फानन दस से ज्यादा सफाई कर्मियों की टीम गांव पहुंच गई जिन्हे ए. डी.ओ.ने सख्त ताकीद करते हुए आइंदा गंदगी मिलने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी।शाम तक गांव में रहकर साफ सफाई व्यवस्था देखी और नालियों में दवा का छिड़काव कराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here