अन्यंत्रित होकर पलटा आटो दो घायल

0

कंचौसी,औरैया। दिबियापुर थाना क्षेत्र के जमौली गांव में ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। हादसे में आटो चालक सहित दो लोग घायल हो गये। मौके पर पहुंची चौकी ने घायलों को निकलवाया और एंबुलेंस से उन्हें दिबियापुर सीएचसी भेजा। गंगा सिंह पुत्र मुकुट सिंह निवासी लुकुदपुरा कंचौसी मोड़ कंचौसी से सवारी लेकर ककोर जा रहा था जमौली गांव में आगे जानवर आ जाने की वजह से ऑटो चालक गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रख सका और ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसे में ऑटो चालक को गम्भीर चोटे आई है, जबकि आटो सवार सवार को हल्की चोटे आई। परिजन आटो सवार को अपने साथ घर ले गये। आटो पलटने की सूचना ग्रामीणों ने कंचौसी चौकी पुलिस को दी। मौके पर चौकी पुलिस और 112 पहुंच गई। पुलिस ने एंबुलेंस से घायल को दिबियापुर सीएचसी पहुंचाया। चालक की हालत गंभीर होने पर उसे सौ सैया अस्पताल चिचौली रिफर कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here