फफूंद
थाना पुलिस ने मंदिर में लगे घंटो की चोरी करने वाले दो चोरों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने उनके पास से अलग अलग मंदिरों से चुराए गए चार घंटे भी बरामद किए है।
मंगलवार की रात थाना अध्यक्ष गंगादास गौतम कस्बे में गश्त कर रहे थे बड़ी माता मंदिर के पास दो लोग पुलिस देख भागने लगे शक होने पर पुलिस ने उन्हे घेरकर पकड़ लिया।पूछताछ में उन्होंने अपना नाम अब्दुल सलाम उर्फ हीरालाल निवासी पिंडार्थ कानपुर देहात और दूसरे ने अपना नाम इंतियाज निवासी सत्तेश्वर कोतवाली औरैया बताया पुलिस ने उनके पास चार घंटे भी बरामद किए जिसमे तीन घंटे देवस्थल मंदिर थाना सहार और एक घंटा सिद्धेश्वर मंदिर फफूंद से चुराया था।थाना अध्यक्ष ने बताया की पकड़े गए चोर बहुत शातिर है और उन पर अन्य थानों में भी कई मुकदमे दर्ज हैं मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है।