फफूंद
फफूंद से बैंक में रुपए जमा करके गांव जा रही एक वृद्धा को आटो में बैठे टप्पेबाजों ने बेहोश कर दिया और उसके जेवर उतारकर दिबियापुर में छोड़कर भाग गए।होश में आने के बाद वृद्धा थाने पहुंची और पुलिस को तहरीर दी।
फफूंद थाना क्षेत्र के गांव केशमपुर पसईपुर निवासी 60 वर्षीय शारदा देवी गुरुवार दोपहर कस्बे के यूनियन बैंक में पैसे जमा करने गई थी।पैसे जमा करके वह गांव जाने के लिए आटो पकड़ने अछल्दा चौराहा पर पहुंचकर एक आटो में बैठ गई।बताया की आटो में पहले से ही एक युवक आगे और दो पीछे सीट पर बैठे हुए थे कुछ दूरी पर पहुंचते उनके पास बैठे युवक ने एक रूमाल उनके ऊपर डाल दिया कुछ ही देर में वह बेहोश हो गई जब उन्हें होश आया तो वह दिबियापुर में थीं उनके कान में पहने हुए बाला,सोने की नाक की कील,उंगली में पहनी हुई चांदी की अंगूठी और पैरो को तोडिया गायब थीं।यह देख वृद्धा बदहवास हो उठी लोगों ने वृद्धा को तसल्ली दी और आटो में बैठाकर फफूंद भेजा जब तक परिजन भी पहुंच गए।पीड़ित वृद्धा ने पुलिस को तहरीर दी है। थाना अध्यक्ष गंगादास गौतम ने बताया की वो कब्जामुक्त अभियान में शेरपुर सरैया में हैं अभी कोई जानकारी नहीं है जानकारी करके कार्यवाही की जाएगी।