भाजपा जगाएगी राष्ट्रवाद की अलख _ आनंद सिंह

0

हर घर तिरंगा अभियान के लिए आयोजित की गई प्रेस वार्ता

ओरैया। भाजपा जिला कार्यालय तुर्कीपुर में हर घर तिरंगा अभियान के लिए प्रेस वार्ता का आयोजन जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में की गई। प्रेस वार्ता के मुख्य अतिथि कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी आनंद सिंह ने पत्रकारों से वार्ता कर बताया कि भाजपा कार्यकर्ता देशवासियों के साथ मिलकर विगत कई वर्षों से हर्षोल्लास के साथ राष्ट्र की एकता एवं अखंडता के संकल्प की प्रतिबद्धता के साथ स्वतंत्रता दिवस को हर घर तिरंगा व तिरंगा यात्रा सहित विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित करती आ रही हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के 112वें संस्करण में कहा कि 15 अगस्त का दिन अब दूर नहीं है और अब तो 15 अगस्त के साथ एक और अभियान जुड़ गया है। पार्टी ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के दिन हर घर तिरंगा के संकल्प के साथ अभियान की विस्तृत कार्य योजना तैयार की है अभियान हेतु 8 व 9 अगस्त को मंडल स्तर पर बैठकर आयोजित की जाएगी जिसमें बूथ स्तर तक तिरंगा अभियान को सफल बनाने की कार्य योजना पर चर्चा होगी। पार्टी ने निर्णय लिया है कि 11, 12 ,13 अगस्त को प्रत्येक विधानसभा में तिरंगा यात्रा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता निकालेंगे बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता स्थानीय नागरिकों के साथ मोटरसाइकिलों से हाथों में तिरंगा लेकर तिरंगा यात्रा पर निकलेंगे 12 ,14 अगस्त को महापुरुषों की प्रतिमा पर स्मारकों के आसपास स्वच्छता का कार्यक्रम चलाया जाएगा एवं बलिदानियो व महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करके पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि नमन करेंगे 13,14 व 15 अगस्त तक प्रत्येक कार्यकर्ता जन जन से संपर्क करके प्रत्येक घर एवं व्यवसायिक केंद्र पर हर घर तिरंगा फहराने हेतु अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे।14 अगस्त को विभाजन विभिसका स्मृति दिवस पर सदर तहसील में गोष्ठी का आयोजन करेगी और मौन जुलूस भी निकालेगी इसके साथ ही विभाजन की विशेषता को प्रदर्शित करती हुई प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। और विभाजन के काले अध्याय को याद करते हुए लाखों की संख्या में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में पार्टी के पदाधिकारी बड़े पैमाने पर जगह-जगह सार्वजनिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे।प्रत्येक बूथ के हर घर पर तिरंगा फहराया जाए इसके लिए पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर संपर्क कर लोगों को प्रेरित भी करेंगे। इससे पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी आनंद सिंह ने सदर विधायिका गुड़िया कठेरिया,पूर्व मंत्री लाखन सिंह राजपूत
,पूर्व जिलाध्यक्ष श्री राम मिश्रा,पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल गुप्ता,दिबियापुर चेयरमैन राघव मिश्रा,स्वदेश पोरवाल,अखिलेश चक,जिला महामंत्री कौशल राजपूत, धीरेंद्र सिंह गौर,शिव सिंह भारती,कुलदीप दुबे, चंद्रकांती मिश्रा,अरुणा सक्सेना,श्रद्धा चौहान, रानी पोरवाल,बिधूना ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि आदर्श ठाकुर, भाजयुमो जिलाध्यक्ष मोनू सेंगर,अजीतमल ब्लाक प्रमुख एवं कार्यक्रम संयोजक रजनीश पांडे, सह संयोजक योगेंद्र कैथवार ,यशवीर सिकरवार,राहुल गुप्ता, सोनू सोनी,कार्तिक गुप्ता आदि की उपस्थिति में जिला ,मंडल के पदाधिकारियों को तिरंगा यात्रा सहित अन्य कार्यक्रमो को सफल बनाने के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here