समाधान दिवस में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सुनी समस्याएं

0


समाधान दिवस में आई आठ शिकायतें दो शिकायतों में हुआ मुकदमा दर्ज l

फफूंद l औरैया l

   शासन के आदेश पर शनिवार को फफूंद थाना परिसर में डीएम व एसपी ने फरयादियों की समस्याओं को सुना समाधान दिवस में आई आठ शिकायतों में छः का निस्तारण किया गया तथा दो शिकायतों पर मुक़ददमा दर्ज कराया गया l

   शनिवार को फफूँद थाना परिसर में समाधान दिवस का आयोजन किया गया, थाना दिवस में आये जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने फरयादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना,में आठ शिकायत आई जिसमे से 6 शिकायतो का मौका पर टीम भेज कर निस्तारण किया गया। जबकि दो शिकायतो पर मुकदमा लिखने के आदेश किये गये। 

क्षेत्र के गांव केशमपुर पसईपुर निवासी प्रेमा देवी ने प्रर्थना पत्र देकर बताया कि हमारा गांव में खेत है। खेत पर गांव निवासी बाबू राम पुत्र नाथू राम व नाथूराम की पत्नी प्रियंका कब्जा किये हुये है जब हम खेत पर जाते है तो उक्त लोग मारपीट पर आमादा हो जाते है। डीएम व एसपी ने मुकदमा लिख कर आनूनी कार्यवाही का भरोसा दिया।पीपरपुर निवासी कृष्ण चन्द्र दीक्षित ने प्रर्थना पत्र देकर बताया कि हमने गांव के किनारे एक खेत खरीदा है। उसपर हम धान की रोपाई कर रहे थे। तभी गांव निवासी दबंग अभिषेक कुमार अपने साथ लड़के लेकर आये और गाली गलौज करते हुये रोपाई का काम रुकवा दिया। जिसपर मुकदमा का आदेश कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here