फाइलेरिया अभियान के तहत स्कूली बच्चों को खिलाई दवा

0

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देशन में चलाया गया फाइलेरिया अभियान।

12 अगस्त से स्वास्थ्य विभाग की टीम घर घर जाकर खिलाएंगी दवा।

फफून्द /औरैया
शनिवार को नगर के विद्यालयों में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंचकर फाइलेरिया अभियान के तहत विद्यालय के सैंकड़ों बच्चों को दवा खिलाई यह अभियान अपर मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देशन में चलाया गया,अभियान दस अगस्त से दो सितंबर तक चलाया जाएगा।
फ़्यूलेक्स मच्छर के काटने से होने वाले रोग फाइलेरिया,हाथी पाँव तथा हाइड्रोसील से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० सुनील कुमार के निर्देशन में फाइलेरिया
अभियान के तहत नगर के समदिया हाई स्कूल,फ्यूज़े समदिया जू० हाई स्कूल तथा डॉ० ज़ाकिर हुसैन इस्लामिया इंटर कालेज तथा गांव कोठीपुर के उप स्वास्थ्य केंद्र पर पहुँच कर सैंकड़ों बच्चों को फाइलेरिया की दवा खिलाई स्वास्थ्य पर्यवेक्षक रामपॉल सिंह ने बताया यह अभियान दस अगस्त से दो सितंबर तक चलेगा तथा 12 अगस्त से इस अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम घर घर जाकर शून्य 5 वर्ष की आयु से लेकर अधिकतम आयु वाले सभी व्यक्तियों को फाइलेरिया की दवा खिलाएगी। जिसके तहत लोगों को हाइड्रोसील, फाइलेरिया, पेट मे होने वाले कीड़ों,एनिमिया, खून की कमी को रोकना,हाथी पांव तथा फील पांव जैसी बीमारियों से बचाया जा सकेगा।
इस दौरान चिकित्सा अधीक्षक डॉ०विजय आनन्द, फार्मासिस्ट सतेंद्र पांडेय, बीसीपीएम ज़मीर अहमद,पर्यवेक्षक रामपॉल सिंह,एएनएम गुड्डी देवी,सुपर वाइजर राहुल कुमार,राजेश कुमार,बीएच डब्ल्यू ईशु पाठक,कोठीपुर में अंकिता पाल, प्रधान अमरेश पाण्डेय के अलावा एनजीओ के कर्मचारी भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here