प्रधान ने दी तीन बार सूचना फिर भी गांव नही पहुंची स्वास्थ्य टीम l
बुखार से पीड़ित है कई बच्चे गांव में l
फफूंद l औरैया
अछल्दा ब्लाक की ग्राम पंचायत भूरेपुर के गांव भूरेपुर में गुरुवार शाम अचानक डायरिया फैल गया,जिसकी चपेट में आकर एक छह वर्षीय बालक की मौत हो गई वहीं दस मरीज निजी चिकित्सकों के पास भर्ती होकर इलाज करा रहे है।ग्राम प्रधान ने तीन बार अछल्दा सी.एच.सी.अधीक्षक को इसकी सूचना दी लेकिन इसके बाद भी स्वास्थ्य टीम ने गांव पहुंचा गवारा नहीं समझा जिसके नतीजे में बीमारी का प्रकोप बढ़ गया।स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से ग्रामीणों में आक्रोश है।
फफूंद थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत भूरेपुर के गांव भूरेपुर में गुरुवार शाम गांव निवासी 40 वर्षीय सुघर सिंह को अचानक उल्टी दस्त होने लगे हालत ज्यादा बिगड़ने पर परिजन उन्हे फफूंद निजी अस्पताल ले गए और भर्ती कराया इसी बीच गांव निवासी रामलखन के 6 वर्षीय पुत्र किसारीलाल को भी उल्टी दस्त होने लगे और हालत बिगड़ गई परिजन उसे फफूंद ले गए और भर्ती कराया जहां इलाज के बाद आराम मिलने पर घर ले गए शुक्रवार को उसकी हालत फिर बिगड़ी परिजन जब तक उसे अस्पताल ले जाते बालक की मृत्यु हो गई बालक के क्रियाकर्म की तैयारी चल रही थी तभी रामलखन की 6 वर्षीय पुत्री रचना और 13 वर्षीय पुत्री नंदनी भी डायरिया की चपेट में आ गई और उल्टी दस्त होने लगे परेशान हाल परिजन उन्हे आटो से लादकर निजी चिकत्सक के यहां पहुंचे और भर्ती कराने के बाद पुत्र का अंतिम संस्कार किया।डायरिया ने पड़ोस के ही 16 वर्षीय खुशबू पुत्री बबलू,6 वर्षीय आशिकी पुत्री कैलाश,12 वर्षीय प्रांशु पुत्र राकेश,7 वर्षीय जाहन्वी पुत्री नीटू को भी अपनी चपेट में ले लिया उल्टी दस्त से बच्चो की हालत बहुत खराब हो गई परिजनों ने उन्हे निजी चिकित्सकों के यहां भर्ती कराया।ग्राम प्रधान की सूचना के बाद भी स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव नही पहुंची जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है।
*गांव में बुखार से पीड़ित है कई बच्चे और बड़े*
फफूँद l औरैया l
गांव भूरेपुर में डायरिया के अलावा बुखार से कई बच्चे पीड़ित है,बुखार से पीड़ित रेशमा 15 वर्ष पुत्री राकेश, पवन 7वर्ष पुत्र राकेश, मानवी 7वर्ष पुत्री नीटू, किरन 37 वर्ष पत्नी नीटू, भोले 10 वर्ष पुत्र सुनील आदि निजी चिकित्सक से अपना इलाज करा रहे है l प्रधान की सूचना के बाद भी स्वास्थ विभाग की टीम गांव नही पहुंची है l स्वास्थ विभाग के लिए ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है l