अभियुक्तों के कब्जे से तीन हजार आठ सौ रुपये व 52 ताश के पत्ते बरामद।
फफूंद/औरैया
जनपद की पुलिस अधीक्षक चारु निगम के निर्देश व क्षेत्राधिकारी के के नेतृत्व में थाना फफूंद पुलिस टीम द्वारा वारंटी/वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जुआ खेलते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
मंगलवार को थाना पुलिस ने गस्त चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर फफूंद थाना क्षेत्र के सेऊपुर मोड़ से करीब 100 मीटर आगे घासी पुर्वा रोड किनारे बने एक मकान के पीछे से पचास वर्षीय रमाकांत राजपूत पुत्र शोभाराम निवासी सेऊपर थाना फफूंद,अजीत कुमार दोहरे पुत्र बेचेलाल निवासी वीरपुर थाना अछल्दा,सुग्रीव राजपूत पुत्र मुंशीलाल तथा अनिल कुमार राजपूत पुत्र शम्भूदयाल निवासीगण फकीरे का पुर्वा थाना फफूंद को ज़ुआ खेलते हुए
गिरफ्तार किया है।पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से 52 अदद ताश के पत्ता तथा दो हजार दो सौ रुपये मालफड़ व एक हजार छः सौ रुपये जामा तलाशी में बरामद किए हैं और मुकदमा पंजीकृत किया है।