ग्राम पंचायत महू में बिधूना नायब तहसीलदार रुचि मिश्रा ने किया औचक निरीक्षण

0

बेला -औरैया बिधूना तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत महू में नायब तहसीलदार रूचि मिश्रा ने औचक निरीक्षण किया । ग्राम पंचायत महू में कई बार शिकायत कर्ता के द्वारा शिकायत की गई कि ग्राम सभा की जमीन पर दबंगों के द्वारा कब्ज़ा कर रखा है, जिसकी शिकायत को संज्ञान में लेते हुए प्रथिमिकता के साथ नायब तहसीलदार रुचि मिश्रा ने आयुष्मान भारत हेल्थ एंड बेलनेश सेंटर पर कब्जाधारियों के द्वारा कब्ज़ा कर रखा था कब्ज़ाधारियों के द्वारा जानवरों के लिए नादे एवम खूंटे गड़ा के रखे हुए थे, जिसको नायब तहसीलदार रुचि मिश्रा टीम के द्वारा बेला पुलिस उपनिरीक्षक राम सिंह एवम अशोक कुमार की मौजूदगी में कब्जा मुक्त करवाया, एवम दूसरी तरफ संकुल भवन पर भी कब्जे को देखा गया तो उसको भी खाली करवाने के लिए सख्त निर्देश दिए कि जल्दी से जल्दी उसको खाली करवा दिया जाएं। अन्यथा उनके विरुद्ध ठोस कार्यवाही की जाएंगी। ग्राम पंचायत महू में नायब तहसीलदार रुचि मिश्रा ने बताया कि पंचायत में लोगों की छोटी छोटी समस्याओं में लगभग दर्जनों शिकायतों में से आधा दर्जन शिकायतों को मौके पर ही निस्तारण कर दिया, जिसमें अधिकतर शिकायतें भूमि विवाद, घूरा डालना, सड़कों पर पानी भरने जैसी कई एक शिकायतें थी, तहसीलदार रूचि मिश्रा ने ग्राम पंचायत महू में पैदल चलकर जगह जगह का मुआयना कर रही थी तो पंचायत के लोगों साफ सफाई को लेकर भी शिकायत कर बताया कि गांव में नालियों की साफ सफाई के नाम पर खाना पूर्ति की जाती है, पंचायत में कोई भी सफाई कर्मी तैनात नहीं जिससे कि वर्षात के समय में नालियों उफान मारती रहती है जिससे कि सड़कों पर निकलना भी दुश्वार हो जाता है वहीं महू से गोंडा की तरफ जाने बाली सड़क के किनारे खड़े बबूल के पेड़ निकलने में अत्यधिक समस्या पैदा होती है, समस्याओ को सुनकर वीडियो राज नारायण पाण्डेय एवम एडीओ विजय कुमार सिंह साथ ग्राम विकास अधिकारी प्रफुल्ल कुमार वर्मा को संज्ञान में लेने के लिए बोला और बताया कि सफाई कर्मी की तैनाती नहीं तो तुरन्त करवाई जाएं । मौके पर मौजूद लेखपाल चंद्र प्रकाश, सुधीर यादव, सतेंद्र कुमार सिंह बेला पुलिस मय फोर्स उपनिरीक्षक राम सिंह, अशोक कुमार अन्य दर्जनों लोगों मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here