चोरों ने दो दुकानों में शटर टेढ़े करके और तीन के ताले खोलकर दो लाख का माल चोरी किया

0

ककोर मार्ग पर स्थित दुकानों में हुई घटना,,

फफूंद/औरैया
थाना क्षेत्र के ककोर मार्ग पर सड़क किनारे बनी दुकानों में गुरुवार रात चोरों ने धावा बोलकर एक टेंट हाउस और एक गल्ले की दुकान का शटर बेलचे से टेंढे करके वहां रखा डेकोरेशन का सामान और गल्ले की बोरिया चोरी कर ली।घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की।

फफूंद थाना क्षेत्र के माखनपुर निवासी योगेश राजपूत की फफूंद ककोर मार्ग पर दखलीपुर गांव के पास पांच दुकानें बनी हुई है। उन्ही में वह टेंट की दुकानें किए हैं ।उनकी ही एक दुकान में गांव दखलीपुर निवासी शैलेश प्रताप गल्ले का काम करते हैं।गुरुवार की शाम सात बजे दुकानें बंद कर दोनो लोग अपने घर चले गए रात किसी समय अज्ञात चोर योगेश और शैलेश की दुकान के शटर बेलचे से टेंढे करके दुकान में घुस गए और योगेश की दुकान में रखा लगभग डेढ़ लाख का डेकोरेशन का सामान व गोलक में रखे पांच हजार रुपया और शैलेश की दुकान में रखी 22 बोरी गेहूं और 7 बोरी लाहा चोरी कर ली।चोरों ने अन्य तीन दुकानों के ताले खोलकर वहां भी चोरी का प्रयास किया लेकिन उसमे टेंट का बजनी रखा सामान देख सफल नहीं हुए।घटना की जानकारी तब हुई जब सुबह दुकानदार दुकानें खोलने पहुंचे।सड़क किनारे दुकानों में चोरी की घटना सुनकर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई और घटना की जानकारी की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here